¡Sorpréndeme!

प्रियंका गांधी की सरकार से अपील, दिल्ली बार्डर पर त्रासद की स्थिति, लोगों की मदद करे

2020-03-28 253 Dailymotion

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की अपील


दिल्ली के बॉर्डर पर त्रासद स्थिति पैदा हो चुकी है। हजारों की संख्या में लोग पैदल अपने घरों की तरफ निकल पड़े हैं। कोई साधन नहीं, भोजन नहीं। कोरोना का आतंक, बेरोजगारी और भूख का भय इनके पैरों को घर गाँव की ओर धकेल रहा है। मैं सरकार से प्रार्थना करती हूँ कृपया इनकी मदद कीजिए।