¡Sorpréndeme!

शामली: मुज़फ्फर नगर में नहीं हुई आज मस्जिदों में जुमे की नमाज

2020-03-27 6 Dailymotion

शामली: जुमे की नमाज के लिए एसएसपी अभिषेक यादव ने जनता से जुमे के दिन घर मे ही नमाज पढ़ने की अपील की थी। जिसके बाद आज शुक्रवार को अपील का सम्मान करते हुए मस्जिदों के ताले लगाकर सबने अपने-अपने घरों में जुमे की नमाज को अदा किया और लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया। मुज़फ्फर नगर जनपद की सेकड़ों मस्जिदों में मौलानाओं ने ताला लगाकर लोगो से अपने घरों में ही नमाज अदा करने के लिए बोला था। जिसके बाद नमाजियों ने अपने घर मे ही नमाज को अदा किया। इस बारे में एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि देखिए कल हमारे द्वारा अपील की गई थी। सभी लोगों को समझाया गया था कि कोरोना वायरस के चलते भारत में जो लॉकडाउन हुआ है। उसमें अपने घरों में ही नमाज पढ़े कोई भी व्यक्ति बाहर ना आए किसी भी हालत में तो इसमें देखने को मिला है। मुजफ्फरनगर मैं सभी लोगों ने उसका पालन किया है। सभी लोगों ने अपने घरों में ही नमाज पढ़ी है। कोई बाहर नहीं आया है और उसका अच्छे से सभी लोगों के द्वारा पालन भी किया गया है। साथ ही मस्जिदों के आलावा मंदिर गुरुद्वारों के भी 14 अप्रैल तक द्वार बंद कर दिए गए है और बाकायदा इसके पोस्टर भी धार्मिक स्थलों के गेट पर लगाये गए है।