¡Sorpréndeme!

शाहजहांपुरः खाने के टिफिन का व्यवसाय वाले रवि अरोड़ा खिला रहे हैं भूखों को खाना

2020-03-27 1 Dailymotion

Slug-एक खानें के टिफिन का व्यवसाय करनें वाले रवि अरोड़ा खिला रहे हैं। भूखों को खाना Anchor- लॉक डाउन के चलते स्टेशनों और रोडवेज़ पर रहनें वाले और आनें जानें वाले भूंखे प्यासे लोगों को खाना खिलाने के लिए आगे आये रवि अरोड़ा आपको बतादें की लॉक डाउन के चलते हो रहीं दिक्कतों के चलते कुछ जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध कराने के लिए टिफिन का व्यवसाय करने वाले रवि अरोड़ा नाम के इस व्यक्ति ने सड़क औऱ गलियों में घूमकर जिन लोगों को खाना नहीं मिल पा रहा था उन्हें खाना खिलाया यह क्रम वह दो दिनों से लगातार जारी रखे हुए हैं l उनका कहना है | कि कोरोना के कारण कोई भी व्यक्ति भूख से ना तड़पे इसी लिए वह यह कार्य कर रहा हूँ l