¡Sorpréndeme!

अमेठीः लॉकडाउन के समय कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बढ़ाए हाथ

2020-03-27 11 Dailymotion

अमेठी में लॉकडाउन के समय कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने गरीब और जरूरतमंद लोगों को राहत समाग्री पहुंचाई। शुक्रवार को नगर पालिका गौरीगंज,जायस व संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर तम्बू तानकर,बेसहारा, भूले भटके आदि अपने स्वरूप रह रहे जरूरत मंद गरीबों को आटा चावल और अन्य राहत सामग्री को कांग्रेस जिलाध्यक्ष काँग्रेस प्रदीप सिंघल ने अपने हाथों से वितरित किया। सिंघल ने यह भी बताया कि जिले में कोई भी व्यक्ति भूखा नही सोएगा, उसके मदद के लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा सदैव खड़ी है और खड़ी रहेगी। यह मदद का कारवां आगे भी चलता रहेगा जब तक कि इस कोरोना वायरस से हम सभी लोगो को निजात न मिल जाए।जिलाध्यक्ष ने यह भी बताया कि हम अपने कार्यकर्ता ओ को सूचित कर दिया है कि अपने अपने क्षेत्र में यह ध्यान रखे कि कोई भूखा न रहे इसके लिए हमें तुरन्त सूचित करें।