¡Sorpréndeme!

मंदसौर: प्राचीन 20 भुजी माता मंदिर पर नहीं दिखें श्रद्धालु

2020-03-26 1 Dailymotion

गुना बजरंगगढ़ मैं माता 20 भुजा देवी के पंडित महेश जी ने बताया की बसंत नवरात्रि का प्रथम दिन था लेकिन कोराना बारस महामारी के चलते कोई भी भक्तगण माता रानी के दरबार में नहीं आया। पुलिस और प्रशासन के आदेश मिलते ही मां 20 भुजी माता के पट बंद कर दिए गए और सुबह 7:00 बजे माता की आरती के लिए 10 मिनट के लिए पट खुलते हैं। इसके बाद बंद रखे जाते हैं और शाम को 8:00 बजे आरती के लिए पट खोले जाता है। पंडित जी का कहना है कि हर बार चैत्र नवरात्रि मैं लाखों श्रद्धालु माता के मंदिर में आते थे पर इस बार कोरोना के चलते घर बैठकर ही भजन कीर्तन और अनुष्ठान घर पर ही करें कृपया मंदिर ना आए।