मंदसौर: रतलाम में शर्ट की आस्तीन बांधकर जेल में कैदी ने लगाई फांसी
2020-03-26 11 Dailymotion
रतलाम: पास्को एक्ट व बलात्कार विचारदिन आरोपी ने जेल में शर्ट की आस्तीन से लटक कर टॉयलेट में फांसी लगा ली। रतलाम जिले के आलोट तहसील के मल्हारगंज का रहने वाला आरोपी जिस ने बुधवार को 4:00 बजे जिस ने फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई।