¡Sorpréndeme!

VIDEO: गुजरात से पैदल ही घरों को निकले हजारों कामगार, रास्ते में पुलिस दे रही खाना-पानी

2020-03-26 1,388 Dailymotion

watch-video-migrant-workers-leave-gujarat-s-cities-on-foot-police-help-them


अहमदाबाद. कोरोनावायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए देश में लगे 21 दिन के लॉकडाउन के वजह से ट्रांसपोर्ट व्यवस्था और काम-धंधे ठप हो चुके हैं। हजारों की तादाद में कामगार अपने घरों को लौट रहे हैं। मगर, उन्हें ट्रेन या बसें नहीं मिल रहीं। अन्य दूसरे वाहन भी बंद हैं। ऐसे में ज्यादातर कामगार पैदल ही अपने गांव-शहरों को वापस लौट रहे हैं। गुजरात में भी ऐसे हजारों लोग सड़कों पर नजर आए, जो कि मप्र, राजस्थान या यूपी से ताल्लुक रखते हैं। भूखे-प्यासे पैदल ही वे सैकड़ों किमी के सफर पर निकल पड़े हैं। कुछ लोग बाइकों से भी अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंच रहे हैं। ऐसे लोगों की मदद के लिए पुलिस एवं कुछ समाज-कल्याण संस्थाएं आगे आई हैं।