रतनगढ़. किराना की दुकानें, फुटवियर दुकानें, चाय व पान की दुकानें तक पूर्णत: बंद रहीं। दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक आवश्यक सामग्री की किराना दुकानें खोली गईं। प्रशासन की ओर से दुकानों के आगे एक मीटर की दूरी रखते हुए गोले बनाए गए और ग्राहक उनमें खड़े होकर सामान क्रय करते देखे गए।