¡Sorpréndeme!

जोधपुर: लॉकडाउन में राशन की गाड़ी पहुंचते ही लोगों की भीड़ ने मचाई लूट

2020-03-26 921 Dailymotion

loot-of-food-items-by-public-in-rajasthan

जोधपुर। देशभर में लॉ़कडाउन के बीच राजस्थान के जोधपुर में नगर निगम ने राशन वितरण किया जिस दौरान लोगों ने लूटमार मचा दी। क्षेत्र में खाद्य सामग्री आने के बारे में पता चलते ही भीड़ उमड़ी और सोशल डिस्टेंस को धता बताते हुए सभी राशन लेने के लिए टूट पड़े। मौके पर अफरातफरी मच गई।