barmer-brothers-gave-rs-50-lakh-rupees-and-3-luxury-hotels-for-corona-victims
बाड़मेर। कोरोना से लड़ने के लिए हर कोई अपना योगदान दे रहा है। अधिकांश लोग घरों में रहकर खुद को सुरक्षित करके देश को बचा रहे हैं, वहीं बाड़मेर के दो भाइयों ने 50 लाख की आर्थिक मदद के साथ अपने तीन फाइव स्टार होटलों को कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए देने की घोषणा की है।