¡Sorpréndeme!

मंदसौर: भीलवाड़ा से बसई पहुंचे 2 व्यक्तियों की हुई जांच

2020-03-25 33 Dailymotion

सुवासरा तहसील के बसई निवासी भूपेंद्र सिंह की पत्नी पूजा कुंवर 22/3/2020 भीलवाड़ा से बाइक के माध्यम से आए थे और उनको किसी ने भी रास्ते में चेक नहीं किया गया था। आज 25/3 /2020 को स्वास्थ्य टीम सुवासरा द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इसमें पूजा कुमार को बुखार सर्दी खांसी लक्षण पाए जाने की वजह से 14 दिन के लिए आइसोलेशन रहने की सलाह दी गई और परिवार के सभी सदस्य की जांच की गई।