¡Sorpréndeme!

शामली: युवक ने डायल 112 पर फोन कर मांगी मदद, कहा गैस सलेंडर खत्म हो गया है

2020-03-25 14 Dailymotion

जनपद शामली के कांधला में कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉकडाउन के चलते मोहल्ला मिर्दगान निवासी अकरम ने बुधवार को डायल 112 पर फोन कर बताया कि उसका गैस सलेंडर खत्म हो गया है। युवक की सूचना पर पुलिस ने गैस सलेंडरों से भरी गाड़ी लेकर युवक के घर पर पहुंच गई। युवक ने पुलिस को बताया कि उसके पास सलेंडर के पैसे नहीं है। उसने तो राज्य सरकार के द्वारा राशन और अन्य सामग्री देने को लेकर फोन किया था। युवक के द्वारा सलेंडर के रूपये नहीं देने पर पुलिस गैस सलेंडर से भरी गाड़ी लेकर वापस लौट गई।