¡Sorpréndeme!

VID-20200325-WA0031

2020-03-25 4,235 Dailymotion

टमाटर व मिर्ची से भरा ट्रक पलटा
कुंवारिया/राजसमंद. भीलवाड़ा-राजसमन्द राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को दिन में सड़क पर अचानक आई गाय को बचाने के प्रयास में ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। इससे ट्रक में भरे मिर्ची एवं टमाटर के कैरेट सड़क पर बिखर गए। सड़कों पर गिरे टमाटर व मिर्ची उठाने के लिए उमड़े ग्रामीणों को हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस हादसे से ये राजमार्ग कुछ देर के लिए बाधित हो गया।