कोरोना वायरस से संक्रमण के गुजरात में 38 मामले पॉज़िटिव मिले हैं। जिनमें अहमदाबाद में सबसे ज़्यादा 14 मामले सामने आए हैं। गुजरात की प्रिंसिपल सेक्रेटरी के मुताबक़ि गुजरात में कल पांच मामले सामने आए जिनमें एक मामला वायरस के लोकल ट्रांसमिशन का था। जबकि बुधवार को भी दो मामले लोकल ट्रांसमिशन के पाए गए हैं।