¡Sorpréndeme!

मंदसौर: समय पर इलाज नहीं मिलने से नवताज बच्चे की हुई मौत

2020-03-24 23 Dailymotion

समय पर इलाज नहीं मिलने से आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष के नवजात बच्चे की मौत। गम्भीर हालत में पत्नी को निजी वाहन में सारनी से बैतूल ला रहा था लेकिन आप नेता थाने से समय पर अनुमति नही मिली और एम्बुलेन्स भी नहीं पहुंची। जगह जगह बेरिगेट्स लगे होने से लगभग 2 घण्टे की देर हो गई। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे ने गर्भ में ही दम तोड़ दिया। महिला की हालत स्थिर हैं और कलेक्टर से मामले की शिकायत की गई।