¡Sorpréndeme!

मथुरा: आग लगने से कई बीघा सरसो की फसल हुई जलकर राख

2020-03-24 6 Dailymotion

मथुरा के थाना फरह इलाके में उस समय अफरा तफरी मच गई जब सरसो के खेत में अचानक से आग लगने से कई बीघा सरसो की फसल हुई जलकर राख हो गई। आज फरह ब्लॉक के ग्राम सनोरा में किसान महेश पुत्र देवचंद निवासी सनोरा की सरसो की फसल खेत में इकट्ठी रखी हुई थी। ग्राम सनोरा में अफरातफरी का माहौल तब बन गया जब अचानक से साम को ग्राम के किसान महेश पुत्र देव चन्द्र के लगभग तीन बीघा सरसो के खेत के इकठ्ठा सरसो में अचानक से आग लग गई। जिसमें ग्राम के लोग सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तब तक किसान की फसल जलकर राख हो चुकी थी। मौके पर सूचना पाकर डायल 112 भी पहुंची। फिलहाल यह पता नहीं की अचानक से आग केसे लगी। यह अभी जांच के वाद ही पता चलेगा की आग लगने का कारण क्या था पुलिस भी मौके पर मौजूद है।