¡Sorpréndeme!

कोरोना वायरस: "सफाई कर्मियों को पीट रही पुलिस, काम नहीं करने दिया जा रहा"

2020-03-24 951 Dailymotion

देशभर में लॉकडाउन के बीच सफाई कर्मचारियों को पुलिस डंडे मार रही है और उन्हें पीट रही है। ऐसा कहना है एसडीएमसी के कर्मचारी राजेन्द्र कुमार का। गोन्यूज़ से बात-चीत में उन्होंने कहा, “सफाई कर्मी किसी भी वायरस या बीमारी से नहीं डर रहे हैं। काम करने में तत्पर हैं और अपने काम में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि अगर सफाई सैनिक डर गया तो समझो वायरस और ज़्यादा बढ़ जाएगा।”

राजेन्द्र का कहना है कि पुलिस सफाई कर्मियों को काम नहीं करने दे रही है, उन्हें पीट रही है और भगा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि लिखित में कोई आई कार्ड नहीं दी गई है। देखिए गोन्यूज़ संवाददाता अंजलि ओझा की ये रिपोर्ट।