देशभर में लॉकडाउन के बीच सफाई कर्मचारियों को पुलिस डंडे मार रही है और उन्हें पीट रही है। ऐसा कहना है एसडीएमसी के कर्मचारी राजेन्द्र कुमार का। गोन्यूज़ से बात-चीत में उन्होंने कहा, “सफाई कर्मी किसी भी वायरस या बीमारी से नहीं डर रहे हैं। काम करने में तत्पर हैं और अपने काम में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि अगर सफाई सैनिक डर गया तो समझो वायरस और ज़्यादा बढ़ जाएगा।”
राजेन्द्र का कहना है कि पुलिस सफाई कर्मियों को काम नहीं करने दे रही है, उन्हें पीट रही है और भगा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि लिखित में कोई आई कार्ड नहीं दी गई है। देखिए गोन्यूज़ संवाददाता अंजलि ओझा की ये रिपोर्ट।