¡Sorpréndeme!

लखनऊ: सिद्धार्थनगर में एक युवती को किया गया कोरांटीन

2020-03-23 74 Dailymotion

लखनऊ: सिद्धार्थनगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तबस्सुम फातिमा को किया कोरांटीन। तबस्सुम फ़ातिमा 13 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से आयी थी वापस। हाथों पर निशान लगाते हुए घर पर कोरांटीन प्रपत्र किया गया। तबस्सुम फ़ातिमा को 11 अप्रैल तक यदि किसी प्रकार का संक्रमण होता है तो तत्काल अवगत कराने व स्वयं परिवार से अलग रहेने को टीम से कहा गया। गांव के लोग भी एक माह तक दूरी बनाए रखेंगे तबस्सुम फातिमा से। ये युवती डुमरियागंज तहसील के हल्लौर की रहने वाली हैं।