¡Sorpréndeme!

T-SERIES न्यू एल्बम SURMA SURMA Guru Randhawa (गुरु रंधावा) की शूटिंग लोकेशन नाहरगढ़ किले मे हुई

2020-03-23 2 Dailymotion

राजस्थान के जयपुर में देखने वाली बहुत चीजें हैं जिनमें नाहरगढ़ का किला भी है लेकिन आपको बता दूं कि इस किले में पर्यटक के अलावा भी फिल्म से जुड़े लोग भी आते हैं और यहां पर कई फिल्मों की शूटिंग और म्यूजिक एल्बम की शूटिंग भी की जाती है इसकी वजह है यहां का खूबसूरत लोकेशन और आसानी से मिलने वाला परमिशन इसे डॉग फिल्मों और म्यूजिक एल्बम में इस किले को देखते हैं और फिर पर्यटक देखने के लिए चले आते हैं कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है और इस किले की खूबसूरती को देखने के लिए देश और विदेश से भी लोग आते हैं यहां पर हाल ही में टी सीरीज म्यूजिक कंपनी ने पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा को लेकर एक म्यूजिक एलबम की शूटिंग की थी कुछ म्यूजिक एल्बम में नाहरगढ़ का किला काफी खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है