¡Sorpréndeme!

शामलीः मुस्लिम धर्मगुरु ने कोरोना को लेकर की अपील, घर में अदा करें नमाज़

2020-03-23 5 Dailymotion

भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ने पर भारत सरकार पूरी तरह सतर्कता बरत रही हैं। वहीं कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए मुस्लिम धर्मगुरु ने लोगों से मस्जिदों में नमाज अदा न कर घरों में नमाज अदा करने की अपील की हैं। दुनिया भर में करोनो वायरस के चलते सोमवार को अल कुरआन एकेडमी ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक अपील की हैं। इस अपील में कोरोना वायरस का सामना करने के लिए दीनी रहनुमाई की गई। अल कुरआन एकेडमी के डायरेक्टर मुफ्ती अतहर शम्सी ने बताया कि कुरान के चैप्टर 2 की आयत संख्या 185 में बताया गया हैं कि अल्लाह तुम्हारे साथ नरमी चाहता हैं, वह तुम्हारे साथ सख्ती नहीं चाहता। लिहाज़ा लोगों को चाहिए कि वे कुरान की इस आयत पर गौर करें और अपनी नमाज़ें मस्जिद के बजाए अपने घरों में पढ़ें। मुफ्ती अतहर शम्सी ने कहा कि चूंकि यह छूट खुद कुरान ने लोगों को दी हैं। इसलिए नमाजें घर पर पढ़ने से सवाब में भी कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि मस्जिदों को बिल्कुल बंद हरगिज़ नहीं करना चाहिए। बल्कि मस्जिद के इमाम और मुअज्जिन यहां जमाअत अदा करते रहें और बाकी लोग अपने घरों में नमाज़ अदा करें। ताकि मस्जिद भी बंद न हो और लोगों के स्वास्थ्य की भी हिफाज़त हो सकें। उन्होंने डब्लूएचओ की गाइडलाइन के मुताबिक लोगों को 1 मीटर की दूरी बनाकर बात करने एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की भी अपील की हैं। कोरोना वायरस से सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव हैं।