¡Sorpréndeme!

हरदोई: जनता क़र्फ्यू को सफल बनाने के लिए धन्यवाद- जिलाधिकारी

2020-03-23 2 Dailymotion

हरदोई के जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज जिले के सभी जनपद वासियों को जनताक़र्फ्यू को सफल बनाने के लिए कहा प्रशासन की तरफ धन्यवाद और आभार दिया। वही जनपद वासियों से अपील भी की, अगर आपके आस पड़ोस कोई भी जिले या बाहर से आया हो तो प्रशासन को जानकारी दे। जनपद में धारा 144 लागू है, अपने घरों में ही रहे जब तक कोई जरूरत न हो, न निकले। कृपया इस चुनौती भरे समय में पुलिस प्रशासन का साथ दे। सुरक्षित रहे घबराए नही, घर में रहे, इस तरह करोना महामारी से स्वम को और दूसरे को बचाये।