¡Sorpréndeme!

मथुराः शहीद भगत सिंह को शहीदी दिवस पर किया गया नमन

2020-03-23 4 Dailymotion

मथुरा आज 23 मार्च को नागरिक अघिकार मौर्चा ब मथुरा महानगर विकास समिति ने संयुक्त रूप से शहीद दिवस मनाया। मथुरा महानगर के भगत सिह पार्क पहुंच कर अमर शहीद शहीदे आजाम भारत मां के वीर सपूप भगत सिह जी की प्रतिमा पर माल्य अर्पण कर अमर शहीदो को याद किया, भारत मां के वीर सपूत भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव जी को उनके शहीद दिवस पर शत् शत् नमन किया। इस मौके पर नागरिक अघिकार मौर्चा के अध्यक्ष कामरेड गिरघारी लाल चतुर्वेदी, मथुरा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष दिनेश आन्नद पापे, मथुरा महानगर विकास समिति के मीडिया पभारी पवन चतुर्वैदी आदि सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।