¡Sorpréndeme!

मंदसौर: प्रधानमंत्री के आवाहन का जनता पर पूरा प्रभाव

2020-03-22 11 Dailymotion

प्रधानमंत्री के आवाहन का जनता पर पूरा प्रभाव देखने को मिला। गांधी चौराहा सहित समूचे नगर में पसरा सन्नाटा और प्रशासन की टीमें कोराना वायरस को लेकर पूरी तरह चौकन्नी हैं। एंकर- पूरे देश की तरह नगर अमानगंज में भी कोराना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के उपाय के रूप में प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए, जनता कर्फ्यू के आवाहन का खासा असर नगर सहित समूचे क्षेत्र में सुबह से ही दिख रहा है। सारा बाजार बंद पड़ा है सड़कें सूनी है, मंदिर मस्जिद भी पूरी तरह से बंद हैं और यात्री बसों की आवाजाही भी बंद देखी जा रही है। प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और स्वास्थ्य विभाग से लेकर राजस्व विभाग और नगर प्रशासन की टीमें लगातार इस महामारी पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। राज्य के बाहर से आने वाले प्रत्येक यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। बियो-1 तहसीलदार अमानगंज अवंतिका तिवारी द्वारा कहा गया कि जनता को डरने की कोई जरूरत नहीं बस सावधानियां रखना आवश्यक है। सर्दी, खांसी, बुखार आदि के लक्षण आएं तो अस्पताल में जाकर चेकअप करवाएं अफवाहों में ना पड़े, भ्रांतियों से दूर रहे।