¡Sorpréndeme!

शाहजहांपुर: दबंगों ने दलित लड़के के बाल मुड़वा कर चौराहे पर घुमाया, देखें वीडियो

2020-03-21 1 Dailymotion

शाहजहांपुर के थाना सिधौली क्षेत्र के गांव बिलंदापुर का ये मामला है जहां पर विजय निवासी दिलावरपुर अपनी मोटरसाइकिल से पेट्रोल डलवाने जा रहा था। रास्ते में मनोहर निवासी बिलंदापुर साइकिल से आ रहे थे। मनोहर की साइकिल में विजय की मोटरसाइकिल से हल्की टक्कर लगी जिससे मनोहर को मामूली चोट आई विजय ने मनोहर को दबा दिलवा कर करवाया। लेकिन चौराहे पर बैठने वाले कुछ मनचले लड़कों ने उससे कहा कि तुम बाइक सही नहीं चलाते हो और कहां रहते हो उसने दिलावरपुर बताया और अपनी जाति बताई इतने में गुस्सा आए दबंगो ने उन्होंने जो चौराहे पर आए दिन बैठे रहते हैं। उन्होंने लड़के के साथ मारपीट शुरू कर दी और सर बुढ़वा के पूरे चौराहे पर उसे घुमाया।