¡Sorpréndeme!

बारां : धर्मगुरु को हिरासत में लेने पर पुलिस थाने पर पथराव, DSP-ASI भी घायल

2020-03-21 1,211 Dailymotion

Stone pelting on Baran Police after taking a man costody

बारां। राजस्थान के बारां शहर में कुछ दिन से दो पक्षों में चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। बारां में किसी लड़ाई झगड़े के मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा किसी मामले को लेकर एक मौलवी को कोतवाली पुलिस हिरासत में लेकर आई। इसके बाद तीन सौ से अधिक एक समुदाय के लिए लोगों कोतवाली के अंदर घुस गए। लोगों ने पत्थरों से हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस के आधा दर्जन जवानों के साथ डीएसपी महावीर शर्मा, एएसआई भरत सिंह भी घायल हो गए।