बड़वानी सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने प्रदेश के डेढ लाख बेरोजगारों के लिए रोजगार के लिए बेकलॉग के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लोकसभा अध्यक्ष से किया निवेदन। दरअसल खरगोन - बड़वानी लोकसभा संसद द्वारा सांसद बनने से पूर्व ही अपने जनसंपर्क के दौरान प्रदेश के बेरोजगार और पिछड़े हुए लोगो से सबके लिए पुरजोर प्रयास करने की बात की थी जो सांसद बनते ही नजर आ रही हैं। आज सदन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला जी से प्रदेश में अनुसूचित जाति के 26000,अनुसूचित जनजाति के 78000 व पिछड़ा वर्ग सहित कुल 125000 बैकलॉग के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु राज्य सरकार को निर्देश जारी करने के लिए आग्रह किया ताकि युवा जो दिन रात अपना भविष्य बनाने के लिए मेहनत कर रहे है उनका विकास और सपने साकार हो सके।