जबलपुर सीएमओ ने कहा, चारों मरीज आइसोलेशन वार्ड में, घबराने की ज़रूरत नहीं
2020-03-20 168 Dailymotion
CMO जबलपुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि COVID-19 के 4 मरीज सभी आइसोलेशन यूनिट में है।सभी का उपचार जारी है। किसी को घबराने की ज़रूरत नहीं है। इन मरीजों के संपर्क में जितने भी लोग आए हैं उनके बारे में जांच चल रही है।