¡Sorpréndeme!

घर में कैद हुईं Janhvi Kapoor ने ऐसे की मस्ती देखे Video । Boldsky

2020-03-20 172 Dailymotion

Sitting alone at home has become an important part of life. Bollywood, which is always in the midst of the glare of the camera, is also seen to be revenge due to Corona. From Sonam Kapoor to Tamannaah Bhatia, everyone has decided to quarantine themselves. But it seems that actress Jahnavi Kapoor and her sister Khushi have made full arrangements for their entertainment on this occasion as well, a video is becoming increasingly viral on social media. In the viral video, Jahnavi Kapoor is seen making petting while on the other hand Khushi is getting unique makeup done. Both videos are quite cute and fans are liking them.

घर में अकेले बैठना जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. हमेशा कैमरे की चकाचौंध के बीच रहने वाला बॉलीवुड भी कोरोना के चलते बदला-बदला नजर आ रहा है. सोनम कपूर से लेकर तमन्ना भाटिया तक, सभी ने खुद को क्वारनटीन करने का फैसला लिया है. लेकिन लगता है एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और उनकी बहन खुशी ने इस मौके पर भी अपने मनोरंजन का पूरा इंतजाम कर लिया है.इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक तरफ जाह्नवी कपूर पेटिंग बनाती दिख रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ खुशी अनोखा मेकअप करवा रही हैं. दोनों ही वीडियो काफी क्यूट हैं और फैंस को पसंद आ रही हैं.

#JanhviKapoor #JanhviKapoorVideo