¡Sorpréndeme!

पानी में मगरमच्छ से भिड़ गई 70 साल की महिला, देखें दिल दहला देने वाला video

2020-03-20 3,102 Dailymotion

crocodile-killed-70-year-old-woman-in-vadodara-shocking-video
वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में देव नदी में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। नदी किनारे कपड़े धो रही 70 वर्षीय महिला को एक विशालकाय मगरमच्छ पानी में खींच ले गया। मौत के मुंह में पहुंची महिला हिम्मत नहीं हारी और मदद के लिए चिल्लाने लगी। मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय युवक जान जोखिम में डालकर महिला की मदद के लिए पहुंचे और उसे मगर के मुंह से बचा लिया, लेकिन खून ज्यादा बह जाने की वजह से इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।