¡Sorpréndeme!

कैराना: बस से उतर रहे यात्री की कटी टांग, रोडवेज बस पुलिस की गिरफ्त में

2020-03-19 12 Dailymotion

जनपद शामली के कस्बा कैराना में बस से उतर रहे यात्री की टांग कट गई। पुलिस ने यात्री को सीएचसी कैराना में भर्ती कराया। जिसके बाद मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। शामली जनपद के बुटराडा के बाबरी निवासी फूलहसन कैराना रोडवेज बस से आ रहा था। जब कैराना कोतवाली के सामने बस से उतरने लगा, तो उसका पैर फिसल गया। जिसमें उसकी एक टांग बस के पहिये के नीचे आ गई और मौके पर ही उसकी टांग कट गई। शिकायत पर पुलिस ने रोडवेज बस को अपने कब्जे में ले लिया हैं। तथा अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।