¡Sorpréndeme!

शामली: युवक को थप्पड़ मारने वाले नेता को पुलिस ने भेजा जेल

2020-03-18 16 Dailymotion

शामली। कोतवाली प्रांगण मे युवक को थप्पड मारने वाले बंजरग दल के कार्यकर्ता को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुकदमा लिखने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही मौके पर मौजूद रहे कोतवाली के उपनिरीक्षक को पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही मे शिथिलता बरतने के आरोप मे लाइन हाजिर कर दिया।जनपद सहारनपुर के ननौता निवासी शादाब पुत्र महबूब अपने एक परिचित युवती के साथ झिंझाना रोड जा रहा था। तभी हिन्दू संगठन के लोगो ने दोनो को घूमते हुए पकड लिया। पूछताछ के बाद युवती को जाने दिया गया। जबकि कार्यकर्ता की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पंहुची और शादाब सहित दोनो पक्षो को कोतवाली ले आई। सूचना पाकर शादाब के बहनोई जो शामली के ही एक स्कूल मे अध्यापक है को कोतवाली बुलवा लिया गया। पुलिस के सामने आरोप प्रत्यारोप का जारी था। इसी दौरान उत्तेजित एक कार्यकर्ता पंकज राठी ने उपनिरीक्षक के सामने ही युवक पर लवजेहाद करने का आरोप लगाते हुए थप्पड मार दिया। बाद मे पकडे गये युवक को पुलिस ने बहनोई की सुपुदर्गी मे दे दिया। उपनिरीक्षक के सामने ही हिरासत मे लिये गये युवक को थप्पड मारने की विडियो वायरल होने पर जानकारी पुलिस अधीक्षक विनित जयसवाल को लगी तो उन्होने कडी नाराजगी जाहिर करते हुए कोतवाली मे मारपीट करने वाले कार्यकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्जकर गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपी बंजरग दल कार्यकर्ता पंकज राठी निवासी झिंझाना रोड को देर रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दर्जनो बंजरग दल कार्यकर्ता मामले की जानकारी पाकर कोतवाली पंहुचे लेकिन पुलिस ने कुछ भी सुनने से इंकार कर दिया।