man-arrested-for-calling-ssp-as-officer-of-secretariat-in-moradabad-
मुरादाबाद। होली पर शराब पीकर हंगामा करने में पकड़े गए आरोपियों को छुड़ाने के लिए खुद को उत्तर प्रदेश सचिवालय का अफसर बताकर एसएससी को कॉल करने वाले आरोपी को सिविल लाइंस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी खालिद मझोला थाना क्षेत्र के सिरकोई भूड़ का रहने वाला हैं वह मझोला की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है।