झाँसी के ग्राम तलौड में संतोषी माता की मंदिर की मूर्ति को रात को कुछ लोगों ने तोड़ दिया। जिसकी ग्राम वासियों ने सूचना शाहजहांपुर पुलिस को दी। सुबह जब शाहजहांपुर पुलिस पहुंची और मौका मुआयना किया तथा मूर्ति को टूटा देख वहां लोगों में कुछ आक्रोश दिखा, जिसे पुलिस के द्वारा शांत किया गया।