मध्य प्रदेश की कमलाथ सरकार पर संकट के बादल छंटने का छाए हुए हैं। कमलनाथ अपनी सरकार बचाने की पुरजोर कोशिश में लगे हैं। उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी को डर नहीं हैं तो वो उन विधायकों को छोड़ दें। उन्होंने आरोप लगाया है कि विधायकों पर दबाव बनाकर इस्तीफा लिखवाया गया है और उनके परिवार वालों से भी मिलने से रोका जा रहा है।
कमलनाथ का कहना है कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं आया।