मध्य प्रदेश में राजनीतिक ड्रामा पिछले एक हफ्ते से जारी है। इसपर आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी तोड़फोड़ और ख़रीद-फोरख़्त की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी, सरकार गिराने के लिए धनबल और बाहुबल का भी इस्तेमाल करती रही है।
नेता चुनाव जीतने के बाद पांच साल तक पार्टी न बदल सकें इसके लिए उन्होंने क़ानून बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि क़ानून बनाकर ऐसे नेताओं के दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ने पर भी प्रतिबंध लगा देना चाहिए।
More news@ www.gonewsindia.com