¡Sorpréndeme!

बाराबंकी: बदमाशों ने दो घरों को बनाया निशाना, लूटे लाखों के जेवरात

2020-03-18 14 Dailymotion

बाराबंकी में बेखौफ बड़माशों ने खोली चुस्त पुलिसिंग की पोल, बेखौफ नकाबपोश बदमाशों ने दो घरो को अपना निशाना बनाया और लाखों के जेवरात व नगदी समेत लाईसेन्स, सिंगल बैरल, बन्दूक उठा कर ले गए। बदमाश कुछ दिन पूर्व किशुनपुर में भी बदमाशों ने दो घरो में लूट की थी। वहां भी चोरी की घटना मंगलवार की रात 12 बजे ही हुई थी। लूटपाट चोरी और लूट में सक्रिय गैंग पुलिस की पकड़ से अब भी बाहर हैं। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही हैं। घटना थाना रामनगर के ग्राम देवसानी की हैं|