¡Sorpréndeme!

कैराना: नाला क्षतिग्रस्त होने से गेहूं नष्ट, एसडीएम से शिकायत

2020-03-17 6 Dailymotion

कैराना में गांव में बनवाए गए नाले के नष्ट होने के कारण ग्रामीणों की दर्जनों बीघा गेहूं की फसल नष्ट हो गई है। ग्रामीणों ने एसडीएम को मामले की शिकायत कर मुआवजे की मांग की है। ​मलकपुर गांव निवासी भोपाल, कुसुम, सलेकचंद, सत्यप्रकाश, अरूण कुमार, निशा आदि ने एसडीएम को शिकायती पत्र दिया। आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान की ओर से हठधर्मिता के चलते नाले का निर्माण गलत तरीके से कराया गया है। यह नाला बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है, जिस कारण उनकी दर्जनों बीघा गेहूं की फसल में गंदा पानी भरने से नष्ट हो चुकी है। उन्होंने ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई करने तथा नुकसान की भरपाई करायेे जाने की मांग की है।