¡Sorpréndeme!

मनावर: निर्दयी माँ, आंधी रात को कोर्ट के पास 14 घंटे के नवजात को छोड़ गई

2020-03-17 2 Dailymotion

मनावर कोर्ट रोड शासकीय डॉक्टरों के क्वाटर के पास बीती मध्य रात्रि को निर्दयी माँ अपने 14 घंटे के नवजात शिशु को छोड़कर चली गई। कुछ समय बाद वहां मरीज डॉ. देसाई के पास इलाज कराने पहुंचे, तो पास में नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। जिनकी सूचना पुलिस को सूचना की गई, इस दौरान डायल 100 पुलिस व 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। नवजात को मनावर के शासकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां नवजात का इलाज किया जा रहा हैं। जिसके बाद से नवजात अभी स्वास्थ है। नवजात के अच्छे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस नवजात की अज्ञात निर्दयी माँ की तलाश में जुटी। थाना मनावर के कोर्ट रोड का मामला हैं।