¡Sorpréndeme!

सुल्तानपुरः दबंगों ने बिजनेसमैन को फोन पर कोतवाल बनकर धमकाया, मांगा गुंडा टैक्स

2020-03-16 9 Dailymotion

सुल्तानपुर में दबंगों ने दूध बिक्री करने वाले एक बिजनेसमैन को फोन पर कोतवाल बनकर धमकाते हुए पैसों की डिमांड की। पैसा नही देने के एवज अंजाम भुगतने की भी बात कही। घटना से भयभीत बिजनेसमैन ने कोतवाली नगर मे तहरीर दिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर के विवेक नगर मोहल्ले का है। विनोद कुमार यादव मोहल्ले मे ही मिल्क मैन नाम से एक गाड़ी लगवाकर वर्कर्स से दूध बिक्री का काम करवाते हैं। प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक गाड़ी उक्त स्थान पर खड़ी होती है और वर्कर दूध बिक्री करते हैं। आरोप है कि रविवार रात कुछ दबंगों ने यहां गाड़ी लगने के बाद वर्कर से पैसों की डिमांड किया। वर्कर ने मालिक से बात करने को कहा तो दबंगों ने विनोद कुमार को फोन लगाकर कोतवाल बनकर उनसे बात करते हुए उन्हे धमकाया। परमिशन नही होने की बात कहकर गुंडा टैक्स मांगा। जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली नगर मे पूरे मामले की शिकायत किया। वसूली के मामले मे शेरू गुप्ता, सिद्धार्थ मिश्रा, अनूप मिश्रा और राणा का नाम प्रकाश मे आया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।