¡Sorpréndeme!

शाहजहांपुर: मानवता हुई शर्मशार, घायल को जमीन पर ही लिटाकर शुरु कर दिया उपचार

2020-03-16 1 Dailymotion

जनपद शाहजहाँपुर के थाना खुटार नगर की सीएचसी खुटार का एक ओर अनोखा कारनामा खुलकर सामने आया है। जहां आज सुबह एक्सीडेंट में घायल अंकित कुमार (30) अपने साथी राजकुमार (22) के साथ बरखेड़ा से खुटार होकर जमुनिया अपने बहनोई के साथ जा रहे थे। जिनका थाना क्षेत्र के गांव रौतापुर कलां मोड़ पर अचानक सामने से आ रहे तेज़ रफ़्तार वाहन से टक्कर हो गई। जहां एक्सीडेंट में घायल अंकित को 108 की सहायता से सीएचसी खुटार लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जिनका जमीन पर ही लिटाकर उपचार शुरु कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।