¡Sorpréndeme!

ऊंट ने अपने ही मालिक को दी खौफनाक मौत, पहले पैर चबाया, फिर सिर धड़ से किया अलग

2020-03-16 40 Dailymotion

camel-bites-off-owner-leg-and-head-in-bikaner

बीकानेर। शहर के लालगढ़ क्षेत्र में रविवार को बेहद हैरान करने वाली घटना सानमे आई। एक ऊंट ने अपने ही मालिक पर हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतर दिया। सूचना मिलने पर नयाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास मौजूद लोगों की मदद से ऊंट को एक पेड़ से बांधकर शांत करवाया। इसके बाद शव कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया।