¡Sorpréndeme!

शामली: कोरोना को हराने के लिए शहर में चलेगा विशेष अभियान

2020-03-15 3 Dailymotion

शामली ने कोरोना वायरस को लेकर मचे हड़कंप के बीच शामली में नगर पालिका द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत पूरे शहर में विशेष सफाई और फोगिग अभियान चलाते हुए सभासदों द्वारा जनता को साफ सफाई के लिए प्रेरित किया जाएगा। सभासदों ने जनता से कोरोना वायरस से नही डरने की अपील करते हुए कोई भी तकलीफ होने पर उन्हें फोन से सूचित करने की अपील की है। रविवार को नगर पालिका शामली में सभासदों की एक विशेष बैठक हुई। बैठक में सभासदों ने जनता से निडर होकर लड़ने का अनुरोध किया। कोरोना वायरस के लक्षणों के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने की रूपरेखा भी तैयार की गई। सभासद आशुतोष पंवार के अनुसार बैठक में निर्णय लिया गया है कि लोगों को सफाई व्यवस्था के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शहर में नगर पालिका द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में सभासदों मुख्य भूमिका में रहेगे। अभियान के तहत पूरे शहर में दो दिन के भीतर फोगिंग और कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव किया जाएगा। सभासद अपने वार्ड की जनता पर निगरानी रखेंगे। मौजूद रहे।