¡Sorpréndeme!

उज्जैन: अनेको रंग से सजी सड़क ,उत्साह पूर्वक मनाया गया रंगपमचमी पर्व

2020-03-15 7 Dailymotion

उज्जैन की तराना तहसील में रंग पंचमी के अवसर पर रंगारंग गेर के साथ ही नगर में कई अनेको आयोजन हुए। रंग पंचमी के अवसर पर नगर में रंगारंग गेर निकाली गई। साथ ही सर्व धर्म के नागरिको ने रंगपमचमी पर्व को एक दूसरे को रंग लगाकर मनाया। वही नगर में गेर का भी आयोजन किया गया जिसमे नगर के आम जन शामिल हुए। यात्रा प्रमुख चौराहों से होती हुई गंतव्य स्थान पर पहुची, साथ ही चौराहों पर लगे डीजे पर सभी थिरकते दिखाई दिए।