¡Sorpréndeme!

गोण्डा: वैद्य ने नोबल कोरोना वायरस की दवा मौजूद होने का किया दावा

2020-03-15 4 Dailymotion

आयुर्वेदाचार्य ने नोवेल कोरोना वायरस को ठीक करने का दावा किया। सोशल मीडिया पर वैद्य के द्वारा कोरोनो के इलाज के प्रचार का वीडियो हो रहा वायरल। वैद्य द्वारा दवा पीने से आएगा नही यदि आ गया तो जाएगा कोरोना का किया जा रहा दावा। पूर्व में भी कई गम्भीर रोगों को ठीक करने का वैद्य के द्वारा किया जा चुका है दावा। दावा करने वाले वैद्य ने बताया गिलोय से ठीक करूँगा कोरोना वायरस। वैद्य राम लखन तिवारी श्रावस्ती जनपद के गिलौला क्षेत्र के रहने वाले है।