¡Sorpréndeme!

नोएडा: मॉल के शोरूम में कपड़े बदल रही महिला को लगा कि कोई देख रहा है, फिर क्या हुआ?

2020-03-14 2 Dailymotion

a-young-man-peeping-inside-trial-room-as-women-changed-clothes

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में स्थित एक शॉपिंग मॉल में काम करने वाले 21 वर्षीय युवक को नोएडा सेक्टर-24 की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक पर आरोप है कि जिस समय महिला कपड़े बदल रही थी तो वह ट्रायल रूम में झांक रहा था। इस दौरान आरोपी युवक ने महिला का कथित वीडियो बनाने की भी कोशिश की। इस दौरान महिला ने उसे देख लिया और शोर मचा दिया।