gold-price-down-gold-prices-tumble-about-rs-2000-per-10-gram-know-todays-gold-rate
नई दिल्ली। सोने की कीमत में गिीरावट का दौर जारी है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली। सोने के भाव में दो दिनों में 2000 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को सोने की कीमत में बड़ी गिरावट आई। यह लगातार चौथा दिन है, जब सोने की कीमत में गिरावट जारी है।