¡Sorpréndeme!

शामली: किसानों और वकीलों में हुआ संघर्ष, किसान बैठे धरने पर

2020-03-13 3 Dailymotion

मुज़फ्फरनगर के कलेक्ट्रेट परिसर में किसानों की मांगों को लेकर भारतीय किसान संघठन के बैनर तले धरना दे रहे। किसानों और वकीलों में मामूली बात को लेकर जमकर संघर्ष हुआ। देखते ही देखते सैकड़ो किसान और वक़ील आमने सामने आ गये। घटना की सूचना पर आलाधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे। मामले को शांत कराने की जुगत में जुट गये। भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि धरने में वकीलों ने तांडव किया है। मामला तो वकीलों को पता है हम तो किसानो की समस्या को लेकर धरना दे रहे थे। ऐसी बात है काले कोट में मामला कला जोड़ रखा, वकील रहे है और पुलिस हस री, चोर चोर मौसेरे भाई हो रे, मतलब किसान यहाँ अपनी आवाज़ को कहने आयेगा और डीएम यहाँ मिलेगी नहीं। एसएसपी बात पूछेंगे नहीं और वकील यहाँ आकर तानाशाही में किसानो पर लठ मारेंगे। वकील इस कचहरी में कलम लेकर आते है या लठ लेकर आते है। लठ पुलिस ने दिए और बजाया वकीलों ने, उनका ये कहना है की कोई किसान टोपी लगाकर कचहरी में नहीं आयेगा। एक महिला को वकील ने जूतों से पीटा और उसके 20 हजार रूपये भी खा लिए। उसने अपनी बात किसानो को बताई तो वकीलों ने किसानो पर ही लठ बरसा दिए। इस पर बैठकर बात कर रहे है।