¡Sorpréndeme!

कानपुर: युवती का पीछा करना मनचले को पड़ा महंगा, जमकर हुई धुनाई

2020-03-13 11 Dailymotion

कल्यानपुर थानाक्षेत्र में एक शोहदे युवती का पीछा करना महंगा पड़ गया। युवती की माँ ने युवक को पकड़ कर चप्पलों से पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। कानपुर कल्यानपुर थानाक्षेत्र के पनकी रोड चौकी के पास कुछ दूरी पर देर शाम एक युवक को कुछ लोग घेरे हुए थे और एक महिला उसकी चप्पलों से पिटाई कर रही थी। जानकारी पर पता चला कि काकादेव थानाक्षेत्र के छपेडा में रहने वाला शिवम कल्यानपुर में रहने वाली एक युवती का कई दिनों से पीछा कर रहा था। युवती की माँ ने बताया कि आज देर शाम जब उनकी बेटी काम करके घर वापस आ रही थी तो यह लड़का उसका पीछा करता आ रहा था। युवती ने इस बारे में अपनी माँ से कई बार बताया भी था कि यह लड़का उसका कई दिनों से पीछा कर रहा है। मां ने आज उसको पनकी रोड पर पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी। पिटाई कुछ ऐसी नही बल्कि चप्पलों से कई बार शोहदों को मारा गया और उसे पुलिस के हवाले के दिया।