¡Sorpréndeme!

अयोध्या: CAA और NRC का भूत जिले में भी दिखा

2020-03-12 5 Dailymotion

अयोध्या जिले में भी दिखा सीएए व एनआरसी का भूतए तहसील बीकापुर में बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रचारक राम तिलक बर्मा द्वारा दर्जनों कार्य कर्ताओ के साथ 20 सूत्रीय मांगों के समर्थन में शहीद स्मारक पर दिया एक दिवसीय धरना और राष्ट्रपति को संबोधित 20 सूत्रीय मांग पत्र उपजिला अधिकारी के माध्यम से भिजवाए जाने की बात बताई। जिसमें सीएए तथा एनआरसी वापस किए जाने की मांग प्रमुख है। एनआरसी तथा सीए के विरोध में भारत बंद किए जाने की तारीख भी बताई पूछे जाने पर बहुजन क्रांति मोर्चा के राम तिलक वर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया।