¡Sorpréndeme!

इंदौर: नशे में धुत व्यक्ति मछली उधार न देने पर टावर पर चढ़ा, कूदने की दी धमकी

2020-03-11 30 Dailymotion

तहसील हातोद जिला इंदौर में एक व्यक्ति टावर पर चढ़ गया और वहां से कूदने की धमकी देने लगा। यह घटना होली के दिन की है। वह मछली वाले के पास मछली उधार लेने के लिए गया, परंतु मछली वाले ने मछली उधार देने से मना कर दिया। तभी वहां टावर पर चढ़ा गया और वहां से कूदने की धमकी देने लगा। मौके पर पुलिस पहुंची और उसे वहां से नीचे उतारा।